1122 1212 1121
जो बरसता है तेरे इश्क़ का आब,
तो है खिल उठता मेरे दिल का गुलाब।
कि मुनव्वर करे अँधेरी ये रात ,
तिरी सूरत का परतव-ए-माहताब।
तिरी क़ुर्बत में कुछ अजब सा नशा है,
ख़ुशी से झूमा हूँ बिना ही शराब।
कहीं लग जाए ना नज़र तुझे सबकी,
कि ज़रा रुख़ पे पहनो तुम भी हिजाब।
यूँ जमाल-ए-सनम की आँखों के आगे,
फ़िके पड़ते सितारे ओ आफ़ताब।
तिरा ‘ज़ोया’ दिवाना कौन नहीं है!
मिला है ये शरीफ़ को भी ख़िताब।
Copyright © 2022 Jalpa lalani ‘Zoya’
स्वरचित, सर्वाधिकार सुरक्षित
वाह, बहुत सुन्दर…
LikeLiked by 1 person
बहुत धन्यवाद😊
LikeLike
बेहतरीन।👌👌
नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
LikeLiked by 1 person
बहुत धन्यवाद😊 आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
LikeLike