
Copyright 2021 © Jalpa lalani ‘Zoya’
Thank you!😘
Copyright 2021 © Jalpa lalani ‘Zoya’
Thank you!😘
याद है मुझे आज भी वो पल
जब माँ ने कहा तेरे क़दम पड़ते ही
नये घर रूपी मिला हमें एक फल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब हर वक़्त पीछे घुमा करती थी
पकड़े माँ का आँचल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब माँ के साथ जाती थी
नदी किनारे लेने जल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बापू की फटकार से मिलता था
गणित का हर हल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बापू रेहते थे हर नियम में अटल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बापू के घर पर न होने पे
किया करते थे उनकी नक़ल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बहन के साथ छत से निहारती थी बादल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब सर्दी की रातों में ओढ़ लेती
थी बहन का कम्बल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बहन के साथ झूम उठती थी
मैं भी पहने पायल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब भाई के पीछे-पीछे चल
पड़ती थी मैं भी पैदल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब भाई के साथ
मचाती थी उथल-पुथल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब बाहर चली जाती थी
पहनकर भाई की उल्टी चप्पल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब साथ बैठकर खाते थे दाल-चावल।
याद है मुझे आज भी वो पल
जब साथ बैठकर देखते थे दूरदर्शन
जैसे सज़ा हो एक मंडल।
याद है मुझे आज भी वो पल
प्यार भरी नींव से बनता है
मेरा परिवार मुक्कमल।
हाँ! याद है मुझे आज भी यह सारे पल
© Jalpa lalani ‘Zoya’ (सर्वाधिकार सुरक्षित)
Note: यह रचना पब्लिश हो चुकी है। यह रचना कॉपीराइट के अंतर्गत है।
धन्यवाद।
हाँ! मैं एक पिता हूँ, बाहर से दिखता बहुत सख़्त हूँ
मगर बच्चों की आँख में आँसू देखकर टूट जाता हूँ
हाँ! फ़ोन पर ज़्यादा किसीसे बात नहीं करता हूँ
मगर दिल में सबके लिए एहसास मैं भी रखता हूँ
सबकी मन मर्जी करने नहीं देता, टोकता बहुत हूँ
मगर बच्चों की बेहतरी के लिए ही ये सब करता हूँ
हाँ! जब याद आए बेटी की तो जताता नहीं हूँ
मगर कभी रात के अँधेरे में मैं अकेला रो लेता हूँ
सब कहते है मैं सिर्फ़ अपने लिए ये सब करता हूँ
मगर ज़िम्मेदारियों से कभी मैं भी तो थक जाता हूँ
मेरे जाने के बाद कभी मेरी कमी खलने नहीं देता हूँ
ये एहसान नहीं है, फ़र्ज़ है मेरा क्योंकि मैं एक पिता हूँ।
~Jalpa lalani ‘Zoya’
This structure is made by love bricks
Warmth sand and cement of affections
The walls laugh with happiness
The decor shows brightness
The doors teach positivity
The windows look hopefully
Concern and protection of parents
fight and affection of siblings
Share moments together
happiness or sorrows.
~Jalpa